नमस्कार दोस्तो मै हू राहुल कुमार और आज हम जानेंगे कि कोरोना वायरस नाम कैसे पड़ा और क्यू पड़ा यह किन शब्दों से मिलकर बना है | यदि किसी व्यक्ति पर कोरोना वायरस का संक्रमड़ हो तो हम कैसे जानेंगे और इसका लक्षण क्या है | इससे कैसे बचाजाए इन सब के बारे में हम डिटेल में जानेंगे |
कोरोना वायरस (COVID-19) का नामकरण - कोरोना वायरस इसवक्त खौफ़ का दूसरा नाम है | चौक-चौराहे, बस, ट्रेन पर किसी के खाँसने व छीकने पर कोरोना वायरस का डर दिमाग में बना रहता है | पड़ोसी देश चीन से चला कोरोना वायरस पूरे देशभर में फैल चुका है जिनमे से कुछ देशों में अभी नहीं फैला है भारत को लेकर, पूरे 60 से अधिक देशों में फैल चुका है | इस बीमारी से हजारो लोग जान गवा चुके हैं और 40 से 60 हजार लोग बीमार हैं (WHO) वर्ल्ड हैल्थ आर्गनीजेसन ने इसका नाम दिया कोरोना जो फारसी शब्द से लिया गया अब WHO ने इसका नया नाम दिया (COVID-19) CO का अर्थ कोरोना, VI का अर्थ वायरस, D का अर्थ डीजीज,
और 19 का अर्थ है 2019, WHO ने कोरोना वायरस का नाम दिया है (nCoV-19)
किसी भी बीमारी का नाम WHO स्वयं नहीं रखता बल्कि सभी देशों के डोक्टर वैज्ञानिको के उपस्थिती में सभी स्पेसलिस्ट डोक्टर वैज्ञानिको से सलाह लेता है जिनमे वर्ल्ड आर्गनिजेसन फॉर एनिमल हैल्थ और फूड इन अग्रिकल्चर वर्ल्ड हैल्थ आर्गनिजेसन ऑफ द USA FEO इन सभी से सलाह लेकर किसी नयी बीमारी का नाम रखा जाता है किस बीमारी का नाम देना है ये भी पैरा मीटर तय किए गए हैं| जैसे को-इनफेकसन, या सिंड्रोम होना चाहिए जब यह बीमारी मनुस्यों में पायी जाए | उससे पहले उस बीमारी को कभी देखा न गया हो, जब उस बीमा से बहोत ज्यादा तादा मे मारे गए हो | इस बीमारी को तबतक कोई आधिकारिक नाम ना मिला हो | WHO के तय किए नमो को इंटरनेसनल क्लासीफ़िकेसन ऑफ डीजीजेस (ICD) मानने से इन्कार कर दे | ICD को WHO ही देखता है और ICD ही बीमारीयों के नाम को रखता है | किसी भी बीमारी का नाम रखते समय विज्ञान की भाषा और फारसी, ग्रीक जैसी भाषाओ को ध्यान मे रखकर नाम दिया जाता है | जिससे कि आम बोलचाल की भाषा मे याद रख सके |
कोरोना वायरस (COVID-19) का नामकरण - कोरोना वायरस इसवक्त खौफ़ का दूसरा नाम है | चौक-चौराहे, बस, ट्रेन पर किसी के खाँसने व छीकने पर कोरोना वायरस का डर दिमाग में बना रहता है | पड़ोसी देश चीन से चला कोरोना वायरस पूरे देशभर में फैल चुका है जिनमे से कुछ देशों में अभी नहीं फैला है भारत को लेकर, पूरे 60 से अधिक देशों में फैल चुका है | इस बीमारी से हजारो लोग जान गवा चुके हैं और 40 से 60 हजार लोग बीमार हैं (WHO) वर्ल्ड हैल्थ आर्गनीजेसन ने इसका नाम दिया कोरोना जो फारसी शब्द से लिया गया अब WHO ने इसका नया नाम दिया (COVID-19) CO का अर्थ कोरोना, VI का अर्थ वायरस, D का अर्थ डीजीज,
और 19 का अर्थ है 2019, WHO ने कोरोना वायरस का नाम दिया है (nCoV-19)
corona virus कैसे पड़ा ये नाम corona disease |
किसी भी बीमारी का नाम WHO स्वयं नहीं रखता बल्कि सभी देशों के डोक्टर वैज्ञानिको के उपस्थिती में सभी स्पेसलिस्ट डोक्टर वैज्ञानिको से सलाह लेता है जिनमे वर्ल्ड आर्गनिजेसन फॉर एनिमल हैल्थ और फूड इन अग्रिकल्चर वर्ल्ड हैल्थ आर्गनिजेसन ऑफ द USA FEO इन सभी से सलाह लेकर किसी नयी बीमारी का नाम रखा जाता है किस बीमारी का नाम देना है ये भी पैरा मीटर तय किए गए हैं| जैसे को-इनफेकसन, या सिंड्रोम होना चाहिए जब यह बीमारी मनुस्यों में पायी जाए | उससे पहले उस बीमारी को कभी देखा न गया हो, जब उस बीमा से बहोत ज्यादा तादा मे मारे गए हो | इस बीमारी को तबतक कोई आधिकारिक नाम ना मिला हो | WHO के तय किए नमो को इंटरनेसनल क्लासीफ़िकेसन ऑफ डीजीजेस (ICD) मानने से इन्कार कर दे | ICD को WHO ही देखता है और ICD ही बीमारीयों के नाम को रखता है | किसी भी बीमारी का नाम रखते समय विज्ञान की भाषा और फारसी, ग्रीक जैसी भाषाओ को ध्यान मे रखकर नाम दिया जाता है | जिससे कि आम बोलचाल की भाषा मे याद रख सके |
corona virus कैसे पड़ा ये नाम corona disease |
कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण- अगर आपको बुखार है या खांसी है याफिर सिर दर्द कर रहा हो या आप बार-बार क्षीक रहे हो तो आपको घर मे रहना चाहिए और उसका उपचार करना चाइए | फिर भी ठीक ना हो तो कोरोना टेस्ट करवालेना चाहिए |
या आपको सुखी खाँसी अतिहों गले मे दर्द हो सांस लेने में तकलीफ होती हो तो आपको तुरंत जाँच कराना चाहिए
कोरोना वायरस से बचने की सावधानियाँ- 1. किसी संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट ना आए होसके तो उस व्यक्ति से लगभग दो मीटर दूर से बात करे | 2. खासते व क्षींकते समय अपने हाथों से मुख को ढक ले | 3. अपने नाक व मुख को मास्क से ढ़के रहे और अपने हाथों को साबुन से हमेशा धुल कर रखे | 4. अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो जाये तो उसकी ख़बर कोरोना जाँच करता अधिकारी को दे, जो सभी व्यक्ति के मोबाइल पर उनका हेल्पलाइन नम्बर बताया जाता है|
विज्ञान से जुड़ि हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने रिस्तेदारो या आपके पहचान के किसी भी व्यक्ति को शेयर करे ताकि यह जानकारी वेलोग भी जान सके |
कोरोना वायरस से बचने की सावधानियाँ- 1. किसी संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट ना आए होसके तो उस व्यक्ति से लगभग दो मीटर दूर से बात करे | 2. खासते व क्षींकते समय अपने हाथों से मुख को ढक ले | 3. अपने नाक व मुख को मास्क से ढ़के रहे और अपने हाथों को साबुन से हमेशा धुल कर रखे | 4. अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो जाये तो उसकी ख़बर कोरोना जाँच करता अधिकारी को दे, जो सभी व्यक्ति के मोबाइल पर उनका हेल्पलाइन नम्बर बताया जाता है|
विज्ञान से जुड़ि हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने रिस्तेदारो या आपके पहचान के किसी भी व्यक्ति को शेयर करे ताकि यह जानकारी वेलोग भी जान सके |
Good
ReplyDeleteknowledgeable
ReplyDeleteIt's truly.
ReplyDelete👍
ReplyDeleteRight bro and ture article
ReplyDeleteRight
ReplyDelete